नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस पोस्ट में आप लोगों ने पिछले पोस्ट में सीखा था कि अपने मोबाइल में रिंगटोन सेट कैसे करते हैं और आज किस पोस्ट में हम सभी लोग सीखने वाले हैं कि फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाया जाता है।
सोशल मीडिया के इस दौर में अगर कोई भी अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता है तो उससे पहले वह अपने फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट करता है जैसे कि अपने फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करना या फिर कोई भी कलर करेक्शन है कलर ग्रेडिंग करना इस तरीके की चीजें अपना फोटो के साथ जरूर करता है।
तो ऐसे में हम यहां पर मेन बात करने वाले हैं की फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाया जाता है अगर हम फोटो का बैकग्राउंड को हटाना चाहते हैं तो हमें जरूरत पड़ती है एक अच्छे खासे सॉफ्टवेयर की जहां से हम उस बैकग्राउंड को हटा सकते हैं मोबाइल के लिए भी बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर आते हैं जिनके मदद से हम अपने किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
मगर मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि जब आप इस्तेमाल करेंगे तो आपको एक फोटो का बैकग्राउंड हटाने में कम से कम 10 से 15 मिनट भी लग सकते हैं क्योंकि वहां पर हमें एक एक चीज को हटाना पड़ता है जिसमें हमें बहुत समय लग जाता है और यह काम में बहुत ही बारीकी के साथ करना पड़ता है तभी जाकर के हम उस फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि किस तरीके से हम अपने किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को चुटकियों में हटा सकते हैं आप सभी को यहां पर कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में ही मैं आपको बताने वाला हूं यह कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में काम करने वाली है तो आप सभी लोग बने रहिए हमारे साथ इसी तरह से।
किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाते हैं ?
मैंने देखा है कि बहुत सारे लोग अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए एडोब फोटोशॉप या फिर एंड्राइड मोबाइल के लिए पिक्स आर्ट जैसी एप्लीकेशन के इस्तेमाल करते हैं और इससे अगर कोई भी फोटो का बैकग्राउंड हटाता है तो उसे अगर वह कितना भी एक्सपर्ट है तो कम से कम 5 मिनट लग ही जाते हैं और जो फोटो का बैकग्राउंड हटता है तो उस फोटो की क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी रहती है यह बात तो कहनी पड़ेगी।
मगर आप सभी को चाहिए बस इतना कि आप अपने उस फोटो का बैकग्राउंड हटा दीजिए आपको क्वालिटी उतना मैटर नहीं करती है तो आप सभी के लिए एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप चुटकियों में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस वेबसाइट के बारे में,
हम सभी को अपने कंप्यूटर और मोबाइल में गूगल क्रोम को चालू करना है और वहां पर लिखना है remove.bg और आपके मोबाइल में वह वेबसाइट खुल जाएगी मैं आप सभी को यहां पर जितनी भी स्क्रीनशॉट लगा रहा हूं मैं यहां पर अपने कंप्यूटर में इस वेबसाइट को चालू कर रहा हूं तो आप सभी को अपने मोबाइल से थोड़ा बहुत अलग जरूर दिख सकता है मगर काम वही करेगा।
अब इसके बाद आप सभी को को अपना कोई भी एक फोटो को यहां पर अपलोड कर देना है जिस भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं उस फोटो को आप या तो यहां पर एक ड्राइवर करके ला सकते हैं या फिर अपलोड इमेज वाले बटन पर क्लिक करके अपने उस फोटो को यहां पर अपलोड कर दीजिए।
मगर इन सभी चीजों से पहले मैं आप से भी कोई चीज बता देना चाहता हूं कि आप केवल उसी फोटो का बैकग्राउंड हटाइए जिस फोटो का बैकग्राउंड कोई भी एक कलर का हो या फिर कोई भी एक सॉलि़ड कलर हो मैं ऐसा इसी वजह से बोल रहा हूं कि ऐसे में आप एकदम अच्छे तरीके से उस फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
और अगर आप के फोटो के बैकग्राउंड में पेड़ पौधे पानी झरने या सड़क स्तर की कोई भी चीज है तो हो सकता है कि आपकी फोटो का बैकग्राउंड उतना अच्छा रिमूव नहीं हो पाए मगर आप लोग एक बार ट्राई जरूर कर के देख लेना हो सकता है कि आपके उस फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही अच्छे तरीके से हट सके।
तो चलिए मैं आप सभी को फोटो का बैकग्राउंड हटा करके दिखाता हूं आप जो यह नीचे वाला फोटो देख रहे हैं मैं इसी फोटो का बैकग्राउंड हटा करके आप सभी को दिखाने वाला हूं।
तो जैसे कि मैंने आप सभी को बोला था कि आप अपलोड फोटो पर क्लिक करके फोटो को अपलोड कर दीजिए तो मैंने आप पर फोटो को अपलोड कर दिया और मुझे जो है कुछ इस तरह से बैकग्राउंड कटा हुआ मिला तो उसका रिजल्ट आप सभी के सामने आप देख सकते हैं।
तो देख लीजिए कुछ इस तरीके से यह फोटो का बैकग्राउंड जो है बिल्कुल ही अच्छी तरीके से हट चुका है अब अगर मैं इस फोटो को डाउनलोड करना चाहता हूं तो मैं केवल डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकता हूं और,
जब भी मैं इस फोटो को डाउनलोड कर लूंगा तो यहां पर मुझे किसी भी तरीके का कोई भी पैसा नहीं देना है और यह काम मेरा बिल्कुल फ्री में हो गया और ना ही मेरे को इतना कुछ ज्यादा समय लगा तो आप जब भी फोटो का बैकग्राउंड काटे तो एक बार इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर कर लीजिए ताकि आप सभी का काम बहुत ही आसान हो सके।
मुझे भी जब कभी ऐसी जरूरत पड़ती है कि अगर किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना है तो मैं इस वेबसाइट को एक बार ट्राई जरूर कर लेता हूं ज्यादातर केस में यह वेबसाइट बहुत अच्छा काम कर लेती है तो कुछ इस तरीके से आप लोगों ने देखा कि आप फोटो का बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
इसे भी पढ़े : -
- मोबाइल में रिंगटोन सेट कैसे करे ?
- किसी भी फोटो के बारे में जानकारी कैसे निकाले ?
- Jio में Caller Tune कैसे लगाए ?
- Delete हुआ फोटो Recover कैसे करे ?
निष्कर्ष : -
तो मुझे उम्मीद है दोस्तों क्या आप सभी को हमारा है आज के पोस्ट जरूर पसंद आ कर आपसे भी कमाया पोस्ट पसंद है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं और फेसबुक पर भी शेयर कर दीजिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारा यह पोस्ट पहुंच पाए आज हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं कुछ नहीं पोस्ट में।
Follow Me